गुमला, नवम्बर 22 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के बरगांव के पास शनिवार सुबह एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें केसीपारा निवासी 14 वर्षीय सुनम कुमारी और 14 वर्षीय सिवनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग हल्की चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज किया। जानकारी के अनुसार सभी स्कूली छात्राएं केसीपारा से ऑटो से अरमाई स्कूल जा रही थीं। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक स्कूली वाहन को बचाने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध घायल गुमला। विशुनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क पार कर रहे वृद्ध मनोज मुंडा को बॉक्साइट लदा ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें ...