औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के शिवगंज मार्ग पर चातर पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से सात लोग घायल हो गए, जिसमें ऑटो चालक सहित चार शिक्षक भी शामिल हैं। घायलों में से चार को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि चालक सहित तीन अन्य को निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती घायलों में कासमा थाना क्षेत्र के अनिल कुमार की पत्नी अनीता देवी, रफीगंज के महाराजगंज निवासी अब्दुल रहमान की पत्नी नीलूफा नाज, गया जिला के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटी नवादा निवासी मुकेश कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी और गया जिला के मानपुर जनकपुर निवासी मनोहर प्रसाद शामिल है। चारों घायल रफीगंज के मध्य विद्यालय चित्रसारी में शिक्षक हैं। हादसा उस समय हुआ, जब वे स्कूल में छु...