बांका, फरवरी 13 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। मंगलवार देर रात एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक गाड़ी के द्वारा चकमा दे देने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार अन्य सात आठ आदमी को हल्की-फुल्की चोटें आई। घटना पंजवारा-घोघा स्टेट हाईवे 84 मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के पंजवारा के समीप धर्म कांटा के समीप की है। मृतक महिला की पहचान झारखंडके गोड्डा टाउन थाना क्षेत्र के रमला संथाली टोला निवासी मक्कू सोरेन (50 वर्ष), पति स्व बुधन मरांडी के रूप में हुई है। वहीं देर रात घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और देर रात ही शव को लेकर अपने घर...