अररिया, अप्रैल 30 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा-अररिया मुख्य सड़क में मंगलवार को कमलदाहा के निकट मवेशी बचाने के क्रम में एक ऑटो के पलटने से इस पर सवार तीन शिक्षिकाएं घायल हो गयीं। शिक्षिकाओं ने बताया कि छुट्टी होने के बाद तीनों शिक्षक एक ऑटो से घर अररिया लौट रही थी। रास्ते में कमलदाहा के निकट ऑटो दुर्घनाग्रस्त हो गया। इनमें एक शिक्षिका रफत नाज एमएस मेंहदीपुर में कार्यरत हैं। जबकि रानी कुमारी व तारीक अनवर एमएस गोदम में कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...