दुमका, जनवरी 20 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट थाना अन्तर्गत कोठिया-बाइपास सहारा सड़क मार्ग पर मोतीहारा नदी पुल के समीप रविवार की देर रात में अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गई। घटना में एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवार अन्य 9 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ऑटो सवार सभी लोग सरैयाहाट थाना क्षेत्र के डोंडिया गांव से एक श्राद्ध कर्म से वापस अपने गांव तालझारी थाना क्षेत्र के गरदा गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मोतीहारा पुल के समीप तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ऑटो में दबने की वजह से ढिबरी किस्कू (45) की मौके पर मौत हो गई, जबकि मृतका के अन्य रिश्तेदार सुहानी मुर्मू(18), गूंजा मरांडी(45), सोनेलाल मरांडी(40), मार्शल हांसदा(40), दीपक हेंब्रम(50), मुन्नी हांसदा(35), सुरही मुर्मू(40), सोनाली मु...