अररिया, फरवरी 2 -- रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुंसरा पंचायत के पहुंसरा गांव की घटना शुक्रवार देर रात की घटना, ज्यादा कोहरा होने से हुई घटना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुंसरा गांव में शुक्रवार की देर रात घने कोहरे के बीच ऑटो पलटने से 45 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गयी। वहीं इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का कुछ पता नहीं चल सका है। मृतक मजदूर रानीगंज थाना क्षेत्र के कुपाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी सेवन यादव का पुत्र संजय यादव था। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात एक ऑटो से कुछ मजदूर मजदूरी करके अपने घर कुपाड़ी जा रहे थे। इसी दौरान पहुंसरा और नढ़की गांव के बीच पुल के समीप ऑटो पलट गया। ऑटो पलटने से मौके पर अफरातफरी मच गयी। स्थान...