कटिहार, अगस्त 30 -- फलका, एक संवाददाता। घटना के बारे बताया जाता है कि फूना देवी,फुलकी देवी, रीता देवी ,दिनेश ऋषि,दुखिया देवी,जुगनी देवी सभी गिरयामा निवासी अपने अन्य साथियों के साथ ऑटो पर सवार होकर गिरयामा से राजधानी गांव खेत से मखाना फसल निकालने जा रही थी। इसी दौरान महेशपुर-राजधानी ग्रामीण सड़क पर बकरी को बचाने के क्रम में ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। सभी जख्मी को सीएचसी फलका लाया गया। जहां इलाज के बाद तीन जख्मी रीता देवी, फुलकी देवी, दिनेश ऋषि को हायर सेंटर रेफर कर दिया था। अस्पताल में इलाज के क्रम में फुलकी देवी व दिनेश ऋषि की मौत हो गयी। वहीं, हादसे के बाद मुआवजे की मांग कर रहे लोगों को समाजसेवी संजय झा, पंचायत समिति प्रतिनिधि मो. नसीम, उप सरपंच मनिरुल, राजू चौधरी, तफसील अनवर ने मौके पर पहुंच लोगों को काफी समझा-बुझाकर जाम हटवाया। ...