गया, मई 25 -- थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 70 मुख्य सड़क के आरोपुर कटोरवा गांव पास एक ऑटो पर ले जा रहे 300 लीटर महुआ शराब को पुलिस ने बरामद किया। मौके पर शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान वजीरगंज के केनार निवासी जितेन्द्र चैधरी का पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि ऑटो से शराब बरामद किया गया है। मामला दर्ज करते हुए युवक को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...