देवरिया, अगस्त 4 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। महुआडीह से हाटा जा रही एक ऑटो पर रविवार को हरैया बसंतपुर चौराहे के समीप बारिश के बीच शीशम का पेड़ गिर गया। जिससे ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पेड़ को गिरता देख चालक ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई। महुआडीह चौराहे से रविवार की दोपहर एक ऑटो हाटा की तरफ जा रहा था, अभी हरैया बसंतपुर चौराहे से आगे बढ़ा था कि बारिश के बीच एक शीशम का पेड़ ऑटो पर गिर गया। पेड़ को गिरता देख ऑटो चालक वाहन से कूद कर अपना जान बचाया। वहीं पेड़ से दबकर ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आस-पास के लोगों ने किसी तरह से पेड़ कटवाकर कर ऑटो को बाहर निकाला। पेड़ गिरने से टूटा हाईटेंशन तार बारिश के बीच अचानक गिरे शीशम का पेड़ टूट कर गिरने से 11 हजार हाईटेंशन तार भी उसके जद में आ गया, जिससे तार टूट गया। तार के टूटने से ...