मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शहर में ऑटो परिचालन की नई व्यवस्था की पहल को लेकर नगर विधायक रंजन कुमार ने डीएम के प्रति आभार जताया है। कहा कि इस कदम से यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। नगर विधायक ने बताया कि कुछ दिन पहले डीएम सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात करके शहर में टेम्पो के परिचालन के लिए कलर कोड और निर्धारित रूट लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया था। इससे यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...