लखीसराय, मई 23 -- लखीसराय, ए.प्र.। लखीसराय जमुई मुख्य मार्ग स्थित शरमा गांव के पास गुरुवार को एक माल वाहक सीएनजी ऑटो ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में टक्कर मार दी और सड़क किनारे जा पलटा। जिससे स्कूटी सवारी युवक तथा सीएनजी मालवाहक ऑटो चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची तेतरहाट थाना कि पुलिस ने दोनों को इलाज हेतु लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया। स्कूटी सवार सुरेश का प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत गंभीर रहने के कारण चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में स्कूटी सवार सिंटू ने बताया कि मैं अपने चचेरे भाई सुरेश के साथ हाथीदह से घर जमुई जिला के सोनो जा रहा था। शरमा गांव के समीप शौच के लिए रुका था तभी अनियंत्रित मालवाहक सीएनजी ऑटो ने जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना में सीएनजी मालवाहक ऑटो का चालक मो. विक्की भी घायल हो गया।

हिंदी हि...