साहिबगंज, जून 1 -- बरहेट। थाना क्षेत्र के दलदली पुल के पास स्कॉर्पियो में सवार एक युवक खिड़की से सर निकाल कर बाहर देखने के क्रम में एक ऑटो उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रांगा थाना क्षेत्र के माधो पाड़ा निवासी लखन पहाड़िया(25) अपने परिवार के साथ मंडरो शादी घर से वापस अपना घर जा रहा था। वहीं युवक को उल्टी लग रहा था तो खिड़की से सर निकाल कर उल्टी कर रहा था। वहीं बरहरवा कर ओर से आ रहे एक ऑटो (जे एच 18 पी 1258) तेज रफ्तार से आकर जोरदार टक्कर मार दिया , जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया जहां डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते...