मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- गोरौल,हिसं। हाईस्कूल के निकट तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक पर सवार दो बच्चे सहित चार लोग जख्मी हो गये। सोंधो अस्पताल में पदस्थापित डॉ. सत्यनारायण पासवान ने स्थानीय लोगों की मदद से भगवानपुर थाना क्षेत्र के परतापटार निवासी मो. शाहिद (61), संजीदा खातून (24), शहर बान (4), हंजला अख्तर (2) को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. विमल कुमार ने गंभीर हालत में एक को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी संजीदा खातून ने बताया कि वह मायके से अपने पिता के साथ छपरा स्थित ससुराल जा रही थी। इसी बीच गोरौल हाईस्कूल के निकट ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...