जहानाबाद, जुलाई 19 -- अरवल निज संवाददाता एन एच139 पर बलिदाद के समीप मोटरसाइकिल से जा रहे 30 वर्षीय युवक संतोष कुमार को पीछे से ऑटो ने टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में युवक को अगल-बगल के लोगों एवं इमरजेंसी 112 की पुलिस टीम के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा इलाज की जा रही है। जख्मी संतोष कुमार सदर प्रखंड के खभैनी गांव के रहने वाले हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि जख्मी खतरा से बाहर है लेकिन इलाज जारी रहेगा। इस घटना के बाद जख्मी के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे एवं जख्मी से पूरी घटना के बारे में जानकारी लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...