मुंगेर, नवम्बर 11 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग स्थित शिवपुर लौंगाय के समीप ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शिवपुर लौंगाय निवासी दशरथ प्रसाद सिंह का पुत्र प्रणव कुमार अपने खेत से घर लौट रहे थे। तभी खड़गपुर से बरियारपुर की तरफ आ रहा तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार प्रणव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी व्यक्ति को आनन फानन ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ. राजीव लोचन विनायक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया। दुर्घटना में प्रणव कुमार का...