कोडरमा, जुलाई 27 -- कोडरमा, निज प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे बाइपास पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक ऑटो, जो सवारी लेकर तिलैया से बरही की ओर जा रहा था, सड़क किनारे खड़ी एक कार में पीछे से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक सड़क पर आए एक मवेशी को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा और खड़ी कार में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक नशे की हालत में था। हादसे में घायल अर्श मोहम्मद (उम्र 10 वर्ष, पिता-अब्दुल रज्जाक) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, अन्य घायलों में रिजवान (16), अरहान (10), शेरून्निशा (30), आशिफ (8) और मोहम्मद (10) शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज एक स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है। ऑटो चालक जिब्र...