लखीसराय, नवम्बर 29 -- अजय कुमार, लखीसराय। जिले में यातायात व्यवस्था दिनों-दिन बेकाबू होती जा रही है। स्थिति यह है कि शहर और ग्रामीण मार्गों पर चलने वाले ऑटो व ई-रिक्शा चालक क्षमता से कई गुना अधिक यात्रियों को बैठा कर खुलेआम परिचालन कर रहे हैं। आलम यह कि अब ई-रिक्शा तक की छतों पर यात्रियों को बैठाकर चलाया जा रहा है, जो अपने आप में एक गंभीर खतरे का संकेत है। ई-रिक्शा हल्के ढांचे के वाहन होते हैं, जिनकी छत यात्रियों का भार वहन करने के लिए नहीं बनाई गई है, बावजूद इसके चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जान जोखिम में डालकर यात्रियों को ऊपर बैठा रहे हैं। यातायात विभाग की अनदेखी के कारण जिले में ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे बिना किसी डर के ओवरलोडिंग कर रहे हैं। शहर के व्यस्त चौक-चौराहों, स्कूल-कॉलेजों के आसपास, रे...