कोडरमा, जून 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। गाड़ियों में साइड मिरर बाहर लगा होता है। लेकिन, कोडरमा और झुमरीतिलैया के ऑटो और टोटो इससे इतर है। यहां के अधिकतर ऑटो और टोटो में आपको यह नहीं दिखेगा, क्योंकि यह अंदर लगा रहता है। इससे पीछे से आ रहे वाहन सही से दिखाई नहीं देते और कई बार तो हादसे भी हो जाते हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, ऑटो-टाटो चालक के पीछे नहीं दिखाई देने के कारण हर दिन कहीं न कहीं हादसे होते हैं। कई बार गंभीर सड़क दुर्घटना भी हो जाती है, क्योंकि ये चालक बिना साइड मिरर में देखे कहीं भी गाड़ी मोड़ देते हैं और अचानक रोक देते हैं। इसका परिणाम पीछे से आ रहे कार, बाइक, स्कूटी और साइकिल सवार को भुगतना पड़ता है। बता दें कोडरमा में डीटीओ कार्यालय से निंबधन के कई गुणा अधिक ऑटो और टोटो चलते हैं। इसमें लगभग 60 फीसदी में साइड मिरर या तो है नह...