भागलपुर, मार्च 25 -- भागलपुर। एक अप्रैल से ऑटो और टोटो से बच्चों के ढोने पर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार एनाउंसमेंट कर रही है। अक्सर देखा जाता है कि ऑटो, टोटो से स्कूली बच्चों को ढोने का काम किया जा रहा है। जिससे अक्सर सुरक्षा का खतरा बना रहता है। इस तरह के मामले को गंभीरता से लेने के लिए डीएम के स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है। यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से ऑटो और टोटो से बच्चों को ढोने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि अक्सर देखा जा रहा है कि हाइवे पर टोटो पर बच्चे का बैठा कर परिचालन किया जा रहा है। आम लोगों से अपील की गई है कि एक अप्रैल तक वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...