नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। ऑटो-टैक्सी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को परिवहन आयुक्त निहारिका राय से मिला। यूनियन ने ऑटो-टैक्सी यूनिट को परिवहन मुख्यालय से दोबारा बुराड़ी में स्थानांतरित किए जाने की मांग की। उन्होंने दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे जुगाड़ ई-रिक्शा, बाइक टैक्सी पर कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है। ऑल दिल्ली ऑटो-टैक्सी कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड पोर्टल की वजह से ऑटो-टैक्सी चालकों के वाहन दस्तावेज संबंधी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। पोर्टल अपडेट कराने के लिए कई बार परिवहन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि टैक्सी यूनिट को बीते साल बुराड़ी से परिवहन मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया। इसकी वजह से बुराड़ी ...