साहिबगंज, अगस्त 21 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के काजीगांव से बीते दिन हुई ऑटो चोरी मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने बुधवार को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में से घटना के दिन यानी रात 2:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक के बीच के दो घंटे के फुटेज को खंगाला। जानकारी के अनुसार शहर के मटियाल के रंजीत हजारी का बजाज एलपीजी ऑटो लेकर देर रात्रि 2:00 बजे काजी गांव के शंकर यादव के घर पहुंचा था । रात ज्यादा हो जाने के कारण वहीं घर के सामने ऑटो खड़ी कर सोने चला गया था। सुबह 4:00 बजे जब घर से झांक कर देखा तो ऑटो अपनी जगह पर नहीं थी । इस मामले में रंजीत हजारी ने थाना में केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया चोरी की घटना का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जाएगा। बाइक से गिरकर महिला घायल मंगलहाट । राजमहल-साहिबगंज मुख्य सड़क...