मधुबनी, जुलाई 21 -- कलुआही। कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव में शनिवार देर रात एक ऑटो चोरी कर भाग रहे चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वाहन मालिक मलमल दक्षिण निवासी मोहम्मद हशमी ने बताया कि रोज की तरह शनिवार की रात टेंपो चलाकर घर लौटा और हमेशा की तरह टेंपो को घर के बाहर खड़ा कर सो गया। रात करीब चार बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि टेंपो गायब है। उसने तत्काल परिवार के सदस्यों को जगाया और पूछताछ की, लेकिन किसी को कुछ जानकारी नहीं थी। इसके बाद हशमी ने अपने मोबाइल से टेंपो में लगे जीपीएस ट्रैकर की मदद से, टेंपो का लोकेशन खजौली थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव में पाया। हाशमी ने तत्परता दिखाते हुए गांव के कुछ लोगों को साथ लिया और दोस्तपुर की ओर रवाना हो गया। दोस्तपुर पहुंचने पर उसने जीपीएस लोकेशन को दोबारा ट्रैक किया, जो अनडीपट्टी गांव के ख...