भभुआ, मई 18 -- पेज तीन की सेकेंड लीड ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले दो लूटेरे गिरफ्तार गिरफ्तार लूटेरो के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल बरामद एसपी ने नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता कर लूटकांड का किया खुलासा भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने दो लूटेरो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल रविवार को बरामद किया है। गिरफ्तार लूटेरो में नगर थाना क्षेत्र के मेहसुआ के प्रहलाद सिंह के पुत्र अभ्यास पटेल व यूपी मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना के जफरपुरा निवासी शंकर सिंह के इंद्रजीत पटेल जो वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के देवर्जी खुर्द गांव में रहता है। लूटेरो के पास से नगर थाना पुलिस ने 1. घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईिकल व एक एण्ड्रॉयड मोबाईल इसी मोबाईल में फोन पे से पैसा ट्रांसफर किया गया है। नगर थाना में रविवार को आ...