जमशेदपुर, जुलाई 30 -- टाटानगर स्टेशन पार्किंग के ठेकेदार राजीव राम के खिलाफ बागबेड़ा पुलिस ने ऑटो चालक आशीष कुमार झा से मारपीट और रुपये छीनने का केस दर्ज कर लिया है। एफआईआर में रंजन सिंह व मुन्ना आरोपी हैं। जीआरपी एवं आरपीएफ की ओर से पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के कारण ऑटो चालक ने सिटी एसपी को पत्र दिया था। इधर, बागबेड़ा पुलिस को लगातार पार्किंग कर्मचारियों द्वारा स्टेशन क्षेत्र से बाहर खड़े वाहनों से जबरन शुल्क वसूलने और नहीं देने पर मारपीट की शिकायत मिल रही थी। केस दर्ज करने के बाद मंगलवार को बागबेड़ा पुलिस ने स्टेशन पार्किंग पहुंचकर ठेकेदार राजीव राम समेत रंजन सिंह एवं मुन्ना की तलाश की। लेकिन तीनों के नहीं मिलने पर पार्किंगकर्मियों को उन्हें बागबेड़ा थाना भेजने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार, पार्किंग ठेकेदार द्वा...