गढ़वा, जनवरी 28 -- भवनाथपुर। पिछले 23 जनवरी की रात खरौंधी के खोखा-चंदना रोड में एक ऑटो चालक से मारपीट कर मोबाइल और पैसा लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही लूट कांड में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल भी जब्त की गई है। सोमवार को भवनाथपुर पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खरौंधी के चंदना गांव निवासी पिंटू चौधरी और राज कुमार पटेल के द्वारा रात करीब आठ बजे लोहरगड़ा निवासी अक्षयवर चौधरी और उसके साथ ओम प्रकाश साह के साथ ऑटो से यूपी जा रहे थे। उसी दौरान उक्त दोनों लोगों को एक बाइक पर सवार दोनों चंदना निवासी अपराधियों की ओर से मारपीट कर नगद और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उसके बाद पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत की गई। शिकायत के आ...