हापुड़, जनवरी 29 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडालपुर मार्ग पर सोमवार की रात को बाइक सवार तीन बदमाशों ने ऑटो चालक से चाकू के बल पर मारपीट कर मोबाइल फोन और 650 रुपये लूट लिए। पीडि़त वृद्ध ने मंगलवार की सुबह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव हिंडालपुर निवासी नरेश गिरी ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। सोमवार की रात को ऑटो लेकर पिलखुवा से वापस अपने घर हिंडालपुर जा रहे थे। जैसे ही गांव हिंडालपुर मार्ग पर पहुंचे तो पीछे से आकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ऑटो को रोक लिया। जिसके बाद गर्दन पर चाकू लगा दिया और मारपीट कर मोबाइल फोन और जेब में रखे 650 रुपये लूट लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित ने घर पहुंच कर 112 पु...