मोतिहारी, मार्च 5 -- संग्रामपुर, निसं.। थाना क्षेत्र के परसौना मठिया सड़क पर बदमाशों ने जबरन टेम्पू चालक के मोबाइल स्कैनर से 55 हजार रुपया ट्रांसफर कर लिया। बदमाशों ने सुगौली से भाड़े पर टेम्पो लिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से तीन सेलफोन बरामद किया गया है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि विगत एक मार्च को सुगौली से तीन व्यक्ति यात्री बनकर एक टेम्पू फुलवरिया जाने के लिए रिजर्व किये। रास्ते में परसौना मठिया सड़क में ब्रह्मस्थान के समीप जबरदस्ती टेम्पू चालक नसीम अख्तर से पांच हजार रुपया मांगने लगे। रुपये नहीं देने पर उसका सेलफोन छीन लिया। सेलफोन के स्कैनर से 55 हजार रुपये जबरन ट्रांसफर कर लिया । घटना के भंडाफोड़ को लेकर एसपी ने अरेराज इंस्पेक्टर पी के सामर्थ ,था...