कटिहार, जुलाई 10 -- कटिहार निज संवाददाता बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ सीटू ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर जिला ऑटो संगठन ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष अजीत कुमार राय और सचिव अशोक सिंह ने मांगों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में रूट कलर कोडिंग को लागू करने से पहले सभी रूटों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, ई-रिक्शा को भी स्कूल में चलने की अनुमति देने, पथ परिवहन सड़क सुरक्षा विधेयक 2019 एवं हिट एंड रन कानून को पूरी तरह से वापस लेने, परमिट फेल होने परRs.20 हजार फाइन की राशि को कम करने, बैरियर के नाम पर जगह-जगह किए जा रहे आर्थिक शोषण को बंद करने, महंगाई के हिसाब से भाड़ा तय करने आदि है। प्रदर्शन में लक्ष्मी पासवान,उमेश नाथ, टिंकू यादव, आकाश पासवान, डेलू अंसारी, अजय यादव, गौतम कुमार ,गौतम पासवान...