देवघर, अक्टूबर 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। एक युवक को रास्ते में रोककर ऑटो चालक व साथियों ने बुरी तरह पीटकर, नौ हजार रुपए नकद और तीन भर चांदी की चेन लूट ली। मामला रिखिया थाना क्षेत्र का है। पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। घटना 6 मई 2025 रात करीब 9 बजे की है। शिकायतकर्ता जसीडीह थाना के गिधनी गांव निवासी श्री कुमार अपने साढू के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में जब महेशमारा अवस्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास पहुंचा, ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच-15-एच-6908 के चालक सह मालिक सुभाष मंडल ने ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया। ऑटो से दो लोग उतरे और श्री कुमार को गालियां देने लगे। जब उसने विरोध किया और कहा कि गाली नहीं दी है, तो आरोपी ने अपने चार और साथियों को बुला लिया। शिकायत के अनुसार, छह लोगों...