मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। सरैयागंज टावर चौक पर बुधवार दोपहर एक बजे ट्रैफिक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे जवान अजय कुमार को ऑटो चालक ने चाकू मारने की धमकी दी। नगर थाना और डायल 112 को कॉल करने के बाद भी समय से पुलिस नहीं पहुंची। तब तक मौके पर धराए ऑटो चालक को ट्रैफिक जवान थाना ले जाने लगा। हालांकि रास्ते से ही ऑटो चालक फरार हो गया। घटना के संबंध में बताया गया कि सरैयागंज टावर चौक पर काफी जाम लगा था। सवारी उठाने के लिए चौराहे के कोने पर ऑटो रोके चालक को जवान ने आगे बढ़ने के लिए कहा। ऑटो आगे नहीं बढ़ने पर जवान ने पीछे से ऑटो की बॉडी पर डंडा चलाया। इसी बात को लेकर चालक से सिपाही की बकझक होने लगी। बात हाथपाई तक बढ़ गई। ऑटो चालक आगे बढ़ गया और साइड में गाड़ी खड़ी कर वापस आया। उसने जवान के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। धमकी...