रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- पंतनगर। दिल्ली से लालकुआं अपने घर लौट रहे युवक से रुद्रपुर में ऑटो चालक और उसके साथियों पर लूट करने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है। घोड़ानाला विकास कॉलोनी लालकुआं निवासी रजत गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह दिल्ली के मयूर विहार में रहकर टैंपो चालक का काम करता है। बीते 17 नवंबर को वह दिल्ली से अपने घर लालकुंआ आ रहा था। रुद्रपुर में रोडवेज बस अड्डे पर उतरकर उसने घर जाने को एक ऑटो में बैठा। इसमें चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। आरोप है कि टाटा फैक्ट्री के गेट नंबर छह के पास ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और उसका मोबाईल फोन और नकदी छीनकर कर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...