वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र में एक युवती ने ऑटो चालक पर छेड़खानी, मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार वह शाम करीब 5:30 बजे दादी के साथ अकथा से ऑटो में सवार हुई थी। दादी को पीछे जगह देकर वह आगे सीट पर बैठ गई। रास्ते में ऑटो चालक ने छेड़खानी शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो चालक ने बीच रास्ते में उतार दिया और गालियां देने लगा। पीड़िता ने बताया कि चालक ने उसे थप्पड़ भी मारे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...