सहरसा, सितम्बर 14 -- सहरसा, हिटी। सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा-अतलखा मुख्य मार्ग पर जलसीमा गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक ऑटो चालक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल चालक नितीश कुमार ने घटना के संबंध में सोनवर्षा राज थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की पहचान कर जलसीमा गांव निवासी चंदन सादा को घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल व चाकू के साथ देर रात गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी अंकित कुमार को शनिवार सुबह पुलिस ने दबोच लिया। तीसरे बदमाश रंजीत कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी जिसे भी पुलिस ने शनिवार को ही काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरूद्...