शाहजहांपुर, मार्च 12 -- ददरौल, संवाददाता। हरदोई बाईपास चौराहे पर संदिग्ध गाड़ियों से लूटपाट करने वाले गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है। सोमवार को ईको गाड़ी में बैठे दंपति के साथ लूटपाट की गई। मंगलवार को हरियाणा से लौट रहे परिवार को आटो चालक सूनसान जगह पर उतारकर 25 हजार नगदी समेत जेवरों से भरा बैग लेकर चंपत हो लिया। घटना की तहरीर आरसी मिशन पुलिस को दे दी गई है। पुलिस आटो चालक की तलाश कर रही है। जनपद हरदोई के गांव बरैला निवासी अरुणा देवी पत्नी सोनपाल परिवार के साथ हरियाणा में काम करतीं हैं। होली के अवसर पर घर जाने के लिए बस से यहां हरदोई बाईपास चौराहा पर उतरीं। इसके बाद गांव जाने के लिए आटो पर बैठ गईं। आरोप है कि ऑटो चालक में सेहरामऊ दक्षिणी से 500 मीटर पहले सुनसान जगह पर सभी को ऑटो में कुछ खराबी बात कर उतार दिया। जैसे ही वे परिवार समेत नीचे उतर...