रांची, मई 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। धुर्वा में ऑटो सवार अपराधियों ने उसमें सवार एक यात्री को ही लूट लिया। ऑटो चालक और उसके साथी ने यात्री से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना शनिवार की है। इस संबंध में यात्री राजू मुंडा ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि शनिवार को वह पारस अस्पताल से दोपहर डेढ़ बजे जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम से सीठियो की ओर ऑटो से जा रहा था। ऑटो में उसके अलावा चालक का एक साथी भी बैठा हुआ था। धुर्वा मोड़ के पास जब वह उतरा और भाड़ा देने लगा। इसी दौरान चालक के साथी ने उससे मोबाइल लूट लिया और उसे धक्का देकर चालक ऑटो लेकर फरार हो गया। हालांकि, वह शोर भी मचाया, मगर अपराधी भागने निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...