जामताड़ा, जून 18 -- नारायणपुर। थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप गोबिन्दपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस बाइक पर सवार चेंगायडीह निवासी इस्राइल अंसारी की पत्नी रोजीना खातुन और उनका भतीजा हसीबूल अंसारी घायल हो गए। जिसमें रोजीना खातुन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इन दोनों का सीएचसी नारायणपुर में प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज कराने के लिए एसएनएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। दरअसल चेंगायडीह गांव निवासी रोजीना खातुन अपने भतीजा के साथ बाइक पर सवार होकर चेंगायडीह से गिरीडीह जिला के गांडेय थाना क्षेत्र के कोरियात गांव जा रही थी। इस बीच रामनगर गांव के समीप उक्त महिला बाइक से सड़क मार्ग पर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस ...