अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी चौराहे पर ऑटो चालक और उसके साथी ने पीआरडी जवान के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। विरोध करने पर रुपए मांगने का आरोप लगा दिया। चौराहे के पास से ऑटो हटाने की कहने पर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गीता विहार कालोनी निवासी मुकेश कुमार पीआरडी जवान है। रविवार को क्वार्सी चौराहे पर उनकी ड्यूटी लगी थी। तभी वह चौराहे के पास सड़क पर खड़े ऑटो को हटवा रहा था। इस पर चालक ने गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर डाली। रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देख अन्य ट्रैफिक कर्मी आ गए। खुद को घिरता देख आरोपी ऑटो छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने...