बदायूं, जुलाई 13 -- दातागंज(बदायूं), संवाददाता। बदायूं के दातागंज में ऑटो और बाइक की टक्कर के बाद हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। यहां ऑटो चलाने वाले रोहित उर्फ रोहताश साहू पर दो बहनों व उसके भाई की पिटाई करने का आरोप लगा है। पुलिस ने ऑटो चालक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के दातागंज-बरेली रोड स्थित सिखौरा चौराहे के पास शनिवार दोपहर का है। कोतवाली के मिलकतारू गांव के रहने वाले मेवाराम ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपनी दोनों बहनों संग बाइक से लौट रहा था। विपरीत दिशा से आटो चलाते हुये आ रहे रोहताश उर्फ रोहित ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह व उसकी दोनों बहनें सड़क पर गिर पड़े। ऑटो चालक से जब इसका विरोध किया तो रोहताश ने भाई नितिन, अंकित और चंद्रपाल को बुला लिया। इसके बाद चार...