संतकबीरनगर, अप्रैल 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर की रहने वाली एक किशोरी को ऑटो चालक ने छेड़खानी के विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने जानमाल की धमकी दी। इस मामले में देर शाम पुलिस ने आरोपी ऑटों चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। पीड़ित विधवा मां का आरोप है कि उसकी 13 वर्षीय बेटी सोमवार को निजी कार्य करके ऑटो से घर लौट रही थी। आरोप है कि बखिरा क्षेत्र का रहने वाला ऑटो चालक उसकी बेटी को नवीन मंडी सरैया बाईपास खलीलाबाद ले जाकर उसके साथ अभद्र हरकतें करने लगा। विरोध करने पर ऑटो चालक ने उसकी बेटी को गाली गलौज देते हुए लात,घूसों और लाठी,डंडे से मारने-पीटने लगा। आरोप है कि उसकी बेटी को जानमाल की धमकी दिया। पिटाई से उसकी बेटी को चोटें आई हैं। किसी तरह बच कर उसकी बेटी सूचना दी। कोतवाल पंकज क...