कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर टप्पा निवासी संतोष कुमार दिवाकर पेशे से अधिवक्ता हैं और जिला कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर की शाम वह मंझनपुर से ऑटो पर सवार होकर घर लौट रहे थे। सरायअकिल के पटेल चौराहे पर ऑटो से उतर गए। वहां पर किराए को लेकर ऑटो चालक से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी बात पर ऑटो चालक ने उनकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद ऑटो में रखा अधिवक्ता का बैग लेकर फरार हो गया। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...