देवघर, अगस्त 21 -- देवघर,प्रतिनिधि समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा के अलावा खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजित की गई। इस दौरान डीसी ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने अवैध खनन के परिवहन में उपयोग होने वाले वाहनों पर फाइन के अलावा निरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया। डीसी ने जिले के सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बालू घाटों का औचक निरीक्षण कर रोकड़ बही, चालान पंजी एवं नियमानुसार बालू के उठाव से जुड़ी आवश्यक नियमित जांच करें। सा...