हरदोई, दिसम्बर 3 -- पिहानी। लाखों रुपए के गहनों से भरा लेडीज पर्स भी एक ऑटो चालक का ईमान न डिगा सका। ऑटो चलाते वक्त उसे एक पर्स पड़ा मिला,खोलकर उसने देखा तो उसमें गहने थे। ऑटो चालक ने इसकी सूचना अपने भाई को दी और दोनो ने कोतवाली पहुंचकर बैग पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सरावर गांव निवासी अजय कुमार ऑटो चालक है। ऑटो में सवारियां लेकर पिहानी आ रहे थे। जेबीगंज रोड पर शाहपुर सैदान तिराहा के पास उसे सड़क पर एक लेडीज पर्स पड़ा दिखा। उन्होंने उसे उठा लिया और उसे खोलकर देखा तो उसमें एक सोने का हार के अलावा अन्य ज्वैलरी जिसकी कीमत तकरीबन ढाई लाख बताई जा रही है के अलावा कुछ नगदी भी मिली। जेवरात देखकर उसके साथ ऑटो में बैठे अन्य लोगों की आंखे खुली रह गईं। मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले अजय कुमार का ईमान नही डिगा और उन्होंने पिहानी में मौजूद अपने भाई आ...