हल्द्वानी, फरवरी 4 -- हल्द्वानी। स्कूली बच्चों को लेने जा रहे ऑटो चालक को टक्कर मारकर बुरी तरह कुचलने वाले अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित जसविंदर पाल सिंह की ओर से आई तहरीर में लिखा है कि 24 जनवरी को वह सुबह साढ़े सात बजे रोज की तरह नैनीवैली विद्यालय जाने वाले छात्रों को लेने उनके घर की तरफ जा रहे थे। तभी राजपुरा, गौलागेट जाने वाले रास्ते पर गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जसविंदर वाहन समेत घसीटते हुए दूर छिटक गए। आरोप है कि ट्रैक्टर टॉली चालक मदद करने की बजाए मौके से फरार हो गया। गंभीर घायल ऑटो चालक को एसटीएच में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिला...