गाज़ियाबाद, अक्टूबर 28 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी के पास ऑटो से सवारी उतारते समय बाइक सवार तीन युवक ऑटो से टकरा गये। आरोप है कि बाइक सवार एक युवक ने 12 साथियों के साथ चालक के घर पर फायरिंग की। पीड़ित चालक की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।पंचवटी कॉलोनी निवासी सुनील कुमार ऑटो चालक 24 अक्तूबर की शाम करीब छह बजे दिल्ली झिलमिल से ऑटो में सवारी लेकर घर लौट रहे थे। जब वह बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित खुर्शीद चौक पास पहुंचे तो सवारी उतारते समय बाइक सवार तीन युवक ऑटो से टकरा गये। युवकों से कहासुनी होने गई। जब वह घर जाने लगे तो युवकों ने पीछा कर घर के पास गली में उनके साथ हाथापाई की। आरोप है कि शाम के समय पंचवटी कॉलोनी निवासी हर्ष अपने 12 साथियों के साथ उनके घर पहुंचा। युवक ने तमंचा हवा मे...