शामली, मई 9 -- बाबरी के गांव कैड़ी के बस स्टेण्ड पर पर चार दिन पूर्व ऑटो चालक के साथ कि गई मारपीट व गाली गलोच तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के तीन आरोपितो को बाबरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं। गत सोमवार को रविन्द्र पुत्र रामशरण निवासी कैड़ी द्वारा थाना बाबरी पर तहरीर देकर पांच युवकों के खिलाफ मारपीर करने गाली गलोच देने तथा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करने के तीन आरोपितो अंकुर पुत्र चरण सिंह, व अंकित पुत्र राजपाल निवासी कैड़ी तथा अमर पुत्र निरंजन निवासी बनती खेड़ा को बस स्टेण्ड बुटराडा से गिरफ्तार किया गया हैं। उक्त आरोपितो द्वारा चार दिन पूर्व ऑटो चलज पर साइड न देने का आरोप लगाते हुए गांव कैड़ी के बस स्टेण्ड पर मारपीट, गाली गलौच व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए ऑटो चालक रविन्द्र द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। बा...