हरदोई, मई 17 -- बेहंदर। संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर गुरुवार की सुबह ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार आठ लोगों की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोप है कि आमने-सामने भिड़ंत के बाद सवारी से भरे ऑटो को ट्रक करीब 100 मीटर दूरी तक घसीटता ले गया था। गुरुवार को दिन में सात लोगों की मौत हुई थी, जबकि देर रात एक और घायल सिराज ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को कासिमपुर थाना क्षेत्र के औरामऊ गांव निवासी मृतक ऑटो चालक रंजीत राठौर के पिता लालता ने लिखित तहरीर दी। बताया कि उनका बेटा ऑटो में सवारी भरकर संडीला जा रहा था। तभी रास्ते में हरदलमऊ गांव के पहले सामने से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो सहित सवारियों को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए लिए चला गया। फिर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। शुक्रवार को ऑटो चालक के पिता ने कासिमपुर थ...