नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। महरौली में बारिश के पानी में बहे ऑटो चालक के परिजनों को मुआवजा न दिए जाने पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने सोमवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने ऑटो चालकों के लिए सात सौगात देने का संकल्प लिया था, लेकिन इनमें से एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को हुई घटना के बाद से अभी तक दिल्ली सरकार उस ऑटो चालक के शव को भी नहीं बरामद करा पाई है। सरकार का कोई अधिकारी, विधायक ऑटो चालक के परिवार से मिलने तक नहीं पहुंचा। आप विधायक ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा था कि 17 सितंबर 2025 से दिल्ली के ऑटो चालकों को जीवन बीमा कवर दिया जाएगा। अगर 17 सितंबर को कवर लागू हो गया हो तो सरकार बताए कि ऑटो चालक के ...