पटना, दिसम्बर 17 -- पटना पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक युवती को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया। युवती मगध एक्सप्रेस से दिल्ली से पटना आ रही थी। पटना जंक्शन पर ट्रेन के निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंची। हनुमान नगर स्थित घर जाने के लिए युवती एक ऑटो पर बैठी। लेकिन ऑटो चालक और उसमें पहले से सवार दो युवकों का व्यवहार संदिग्ध लगा। कुछ देर बाद जब ऑटो ने रास्ता बदला तो युवती ने घबराकर अपनी बहन को फोन किया और स्थिति बताई। बहन ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी। पुलिस ने सूचना पाते ही युवती का लोकेशन ट्रेस किया और उसे सकुशल कोतवाली थाना ले आई। उसके बाद उसे पुलिस की सुरक्षा में घर तक पहुंचाया गया। युवती का घर हनुमान नगर के विजय नगर में है। वह गुड़गांव में पढ़ाई के साथ निजी कंपनी में कार्यरत है। मंगलवार देर रात वह मगध एक्सप्रेस से पटना पहुंची थी। ट्र...