कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। नौबस्ता में ऑटो चालक के मकान में ताला तोड़कर माल पार करने वाले बाल अपचारी को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपित ने पूछताछ में सोना एक ज्वेलर को बेचने की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने सुनार को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से 1900 रुपये और चांदी व सोने की छड़ बरामद हुईं। नौबस्ता थानाप्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि भूरेपुरवा में 18 नवंबर को ऑटो चालक दीपू शुक्ला के बंद मकान में दिनदहाड़े बाल अपचारी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के वक्त दीपू परिवार समेत गंगापुर में भांजी की शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। पुलिस को दोपहर में बाल अपचारी के विजया चेस्ट हास्पिटल के पास बैठे होने की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में उसने चोरी का माल राजीव विहार निवासी कबीर ज्वैलर्स के मालिक योगेंद्र सोनी ...