संतकबीरनगर, अप्रैल 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के टेमा रहमत के रहने वाले ऑटो चालक हेदायतुल्लाह की हत्या आशनाई के चक्कर में होने की ओर पुलिस की जांच पड़ताल आगे बढ़ चुकी है। आरोपी काफी शातिर है और लोकेशन बदल कर पुलिस को छका रहा है, फिर भी पुलिस कातिल के करीब तक पहुंच चुकी है और जल्द खुलासा कर सकती है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के टेमा रहमत गांव के रहने वाले 21 वर्षीय हेदायतुल्लाह पुत्र लायकुल्लाह का शव 26 मार्च को बेलहर थाना क्षेत्र के अमरडोभा के सीवान में हत्या कर फेंका मिला था। उसके गर्दन, दाढ़ी और पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान दिखाई दिए थे। मौके पर हरे रंग की जालीदार टोपी, टूटी बीयर की बोतलें भी मिली थी। परिजनों के मुताबिक हेदायतुल्लाह 25 मार्च की शाम पांच बजे घर से यह कह कर गया थ...